Thursday, October 30, 2025
advertisement
Homeअपराधएक तरफा प्यार में पड़ा हॉकर पकड़ा महिला का हाथ अब पहुंचा...

एक तरफा प्यार में पड़ा हॉकर पकड़ा महिला का हाथ अब पहुंचा सलाखों के पीछे आई लव यू लिखकर डालता था अखबार

एक हॉकर एक महिला के घर अखबार डालते-डालते एक तरफा प्रेम का इजहार करने लगा। कभी मिलने को लिखता, तो कभी अपना मोबाइल नंबर लिखकर कॉल करने को कहता। आते-जाते सड़क पर निगाह रखता।हद तो तब हो गई, जब महिला के मना करने के बावजूद जबरदस्ती घर में आई लव यू लिखकर अखबार डाला। विरोध जताया तो घर के अंदर हाथ पकड़ लिया। इस मनचले हॉकर को अदालत ने मंगलवार को एक साल कठोर कारावास और एक हजार रुपये जुर्माना भरने की सजा सुनाई है।

न्यायिक मजिस्ट्रेट चतुर्थ, सोनम रावत की अदालत ने हॉकर शैलेन्द्र सिंह कठैत को भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (स्त्री की लज्जा भंग करने या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत दोषी ठहराया। शैलेन्द्र प्रेमनगर इलाके में अखबार वितरित करता था। वहीं पीड़िता को भी अखबार देता था। 22 फरवरी 2020 को पीड़िता के घर में जो अखबार डाला, उस पर पेन से अपना मोबाइल नंबर और आई लव यू के साथ लिखा कि कल बाला सुंदरी मंदिर चलेंगे। पीड़िता ने विरोध जताया तो हाथ पकड़ बदतमीजी की। महिला ने शोर कर अपने रिश्तेदारों को बुला लिया और पुलिस को शिकायत दी।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments