नैनीताल। दीन दयाल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के अंतर्गत नैनीताल से 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए पहला दल रवाना हो गया है। इसमें 18 महिलाएं और 14 पुरुष शामिल हैं। चार दिवसीय यात्रा मंगलवार को नैनीताल से शुरू हुई जो रानीखेत-कर्णप्रयाग-जोशीमठ-श्री बदरीनाथ होकर नैनीताल लौटेगी। यात्रा को पर्यटक आवास गृह तल्लीताल बस स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यहां जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी आदि मौजूद रहे।
बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए पहला दल रवाना
RELATED ARTICLES







