एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। युवक ने विरोध किया तो कार सवार युवकों ने मारपीट कर दी। भीड़ इकट्ठा होती देख कार सवार फरार हो गए। बहादराबाद थाना क्षेत्र के बौंगला गांव निवासी शहबान शनिवार को रुड़की आया था। वह रामनगर चौक से होते हुए जा रहा था। इस बीच एक कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से वह हाईवे पर जा गिरा और घायल हो गया। इस बीच कार भी रुक गई। शहबान ने विरोध किया तो कार सवार युवकों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। इससे मौके पर हंगामा हो गया और भीड़ जमा हो गई। इस बीच कार सवार युवक मौके से फरार हो गए। वहीं, शहबान ने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।