भीमताल (नैनीताल)। धारी ब्लॉक की ग्राम पंचायत देवनगर-पलड़ा में लघु सिंचाई विभाग की ओर से बनाए गए डैम के छह महीने में ही टूटने से लोग नाराज हैं। जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने बुधवार को भीमताल में लघु सिंचाई विभाग कार्यालय का घेराव कर धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कांग्रेसी नेता मनोज शर्मा ने बताया कि विभागीय लापरवाही से 90 लाख की लागत से बने डैम का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ नहीं किया गया। इसके चलते छह महीने में ही डैम टूट गया। डैम टूटने से ग्रामीणों की कृषि भूमि तक बह गई है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। बुधवार को अधिशासी अभियंता के कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा। लोगों ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन में कहा कि जल्द मामले की जांच नहीं की गई तो आंदोलन होगा। अधिशासी अभियंता प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले की जांच एसडीएम स्तर से चल रही है। विभाग की ओर से भी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान ज्येष्ठ प्रमुख नंदाबल्लभ बृजवासी, दीपक पौडवाल, अमित कुमार, पंकज तिवारी आदि मौजूद रहे।
डैम की जांच कराने के लिए धरने पर बैठे ग्रामीण
RELATED ARTICLES







