छठ के बाद यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने 30 अक्तूबर को पूर्वोत्तर रेलवे में 14 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इसमें 11 गोरखपुर होकर चलेंगी। यह जानकारी एनईआर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी।
आज चलेंगी ये ट्रेनें
05301 मऊ-अंबाला कैंट पूजा स्पेशल मऊ से भोर में 04:00 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर के रास्ते चलाई जाएगी।
05062 टनकपुर-अछनेरा पूजा स्पेशल टनकपुर से भोर में 04:35 बजे प्रस्थान कर पीलीभीत, इज्जतनगर, कासगंज, मथुरा जं. होकर चलाई जाएगी।
05131 गोरखपुर-बहराइच पूजा स्पेशल गोरखपुर से सुबह 05:25 बजे प्रस्थान कर आनन्दनगर, बढ़नी, गोंडा होते हुए चलाई जाएगी।
05060 लालकुआं-कोलकाता पूजा स्पेशल लालकुआं से दोपहर 1:35 बजे प्रस्थान कर पीलीभीत, मैलानी, सीतापुर, गोरखपुर होते हुए चलाई जाएगी।
05088 छपरा-कोलकाता पूजा स्पेशल छपरा से दोपहर 2:05 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी होते हुए चलाई जाएगी।
01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) पूजा स्पेशल गोरखपुर से दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान कर गोंडा, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) होते हुए चलाई जाएगी।
05132 बहराइच-गोरखपुर पूजा स्पेशल बहराइच से दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान कर गोंडा, बढ़नी, आनंदनगर होते हुए चलाई जाएगी।
05589 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल छपरा से अपराह्न 3:00 बजे प्रस्थान कर कप्तानगंज, गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर होते हुए चलाई जाएगी।
01416 गोरखपुर-पुणे पूजा स्पेशल गोरखपुर से शाम 5:30 बजे प्रस्थान कर गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) होते हुए चलाई जाएगी।
09076 काठगोदाम-मुम्बई सेंट्रल पूजा स्पेशल काठगोदाम से शाम 5:30 बजे प्रस्थान कर लालकुआं, इज्जतनगर, कासगंज, मथुरा जं. होते हुए चलाई जाएगी।
03216 थावे-पटना पूजा स्पेशल थावे से शाम 6:25 बजे प्रस्थान कर मसरख, खैरा होते हुए चलाई जाएगी।
05587 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा स्पेशल छपरा से रात 8:00 बजे प्रस्थान कर थावे, कप्तानगंज, गोरखपुर, गोंडा, ऐशबाग होते हुए चलाई जाएगी।
05033 बढ़नी-बांद्रा टर्मिनस पूजा स्पेशल बढ़नी से रात 9:30 बजे प्रस्थान कर गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल होते हुए चलाई जाएगी।
05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ पूजा स्पेशल गोरखपुर से रात 9:30 बजे प्रस्थान कर सीवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी होते हुए चलाई जाएगी।







