हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल की छतों पर रखीं पानी की खुली टंकियां बीमारी को न्योता दे रही हैं। अधिकतर टंकियों के ढक्कन गायब हैं। इससे पानी में गंदगी फैलने की आशंका है। जनरल मेडिसन विभाग के डॉ. सुभाष जोशी के अनुसार बरसात के तुरंत बाद डेंगू, निमोनिया, टाइफाइड और मलेरिया जैसी बीमारियों की आशंका बनी रहती हैं। पानी को ढककर नहीं रखने से वह पीने के योग्य नहीं होता हैं। दूषित पानी से पेट संबंधी बीमारियां तेजी से होती हैं। अस्पताल में सभी पानी टैंकों की साफ-सफाई की जा रही हैं। जिन टंकियों के ढक्कन टूटे या गायब हैं, उन्हें जल्द ही ठीक करा दिया जाएगा। – अरुण जोशी, चिकित्साधीक्षक, एसटीएच
एसटीएच की खुली पानी की टंकियां बीमारियों को दे रही न्योता
RELATED ARTICLES







