हल्द्वानी। कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने शुक्रवार को देवलचौड़ खाम पेयजल योजना का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस योजना से क्षेत्र के सात सौ परिवारों को लाभ मिलेगा। देवलचौड़ स्थित आनंदलोक कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 458.37 लाख रुपये की लागत से देवलचौड़ खाम पेयजल योजना का कार्य पूरा कराया गया है। योजना के तहत 800 एलपीएम का एक नलकूप, पंप हाउस एवं बाउंड्री निर्माण कार्य, 100 किलोलीटर का एक उर्ध्व जलाशय एवं 15.5 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया गया है। कहा कि इससे क्षेत्र के सात सौ परिवारों को लाभ मिलेगा। वहां आनंद दरमवाल, भुवन आर्या, नवीन जोशी, रेबाधर बृजवासी, नेहा गोस्वामी, किशन दरमवाल आदि मौजूद रहे।
देवलचौड़ खाम पेयजल योजना का लोकार्पण
RELATED ARTICLES







