नैनीताल। नैनीताल में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम हुआ। डीएम ललित मोहन रयाल व एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया व राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं, व्यापारी, पुलिस कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने तल्लीताल से मल्लीताल तक दौड़ लगाई। नैनीझील में एसडीआरएफ की टीम ने नौका रैली निकाली। इस दौरान एसपी डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ अमित कुमार, कोतवाल हेम पंत, उमेश कुमार मलिक, एसओ मनोज नयाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष मारूति नंदन साह समेत कई लोग शामिल थे।
रन फॉर यूनिटी में युवाओं ने लगाई दौड़
पतलोट/भवाली/गरमपानी (नैनीताल)। ओखलकांडा के खन्सूयं में इस मौके पर दौड़ प्रतियोगिता हुई। महिला वर्ग में चंपा गौनिया प्रथम, प्रियंका द्वितीय, मेनका तृतीय, पुरुष वर्ग में दीपक प्रथम, गोपाल द्वितीय, गौरव तृतीय स्थान पर रहे। थानाध्यक्ष विजय पाल ने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। इस दौरान राजेंद्र सिंह बर्गली, डूंगर ढोलगांई, प्रदीप मटियाली, रवि गोस्वामी, कमल आदि मौजूद रहे। भीमताल में पुलिस की ओर से दौड़ प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों और युवाओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान थानाध्यक्ष संजीत राठौड़, देवेंद्र सिंह चनौतिया, पंकज जोशी, प्रवीण पटवाल, शुभम नैनवाल, संजय बिष्ट आदि मौजूद रहे। भवाली के कैंची धाम में पुलिस की ओर से दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान एसपी सिटी डॉ.जगदीश चंद्रा आदि मौजूद रहे। 
कालाढूंगी में भी रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़
कालाढूंगी। कालाढूंगी में रन फॉर यूनिटी के तहत पुलिसकर्मियों, छात्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने दौड़ लगाई। इस दौरान कोतवाल अरुण कुमार सैनी समेत तमाम पुलिस कर्मी, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।
रन फॉर यूनिटी के अंतर्गत मैराथन का आयोजन
रामनगर। एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामनगर महाविद्यालय से मैराथन का आयोजन किया। इसमें रामनगर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी प्रतिभाग किया। इस दौरान विधायक दीवान सिंह बिष्ट, बलदेव रावत, घनश्याम शर्मा, गणेश रावत, संजय डोर्बी, मनीष अग्रवाल, रूचि गिरी, समेत कई लोग मौजूद रहे।
तहसील कर्मचारियों ने ली राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ
गरमपानी (नैनीताल)। श्री कैंची धाम तहसील में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली। इस दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भगवती भाकुनी, नरेश असवाल, ललित मोहन जेड़ा, अर्जुन सिंह, राजेंद्र गोस्वामी, रेनू जोशी, प्रकाश तिवारी, नरेंद्र सिंह दरमवाल, कुंदन आर्या, संजय आर्या मौजूद रहे। 
गौलापार में भी रन फॉर यूनिटी में दौड़े युवा
गौलापार (नैनीताल)। चोरगलिया पुलिस ने भी जोगानाली चौराहे से चोरगलिया थाने तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया। दौड़ में क्षेत्र के युवाओं, जनप्रतिनिधियों, समाज सेवी व स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया।



                                    



