नैनीताल। मल्लीताल खेल मैदान में आयोजित ऑल इंडिया एलीट महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को 27 मुकाबले खेले गए। इसमें देशभर के 11 राज्यों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। शुक्रवार को उत्तराखंड के दो बाॅक्सर ने जीत दर्ज की।जिला प्रशासन, खेल विभाग और उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से खेली जा रही प्रतियोगिता में 45 से 48 किलोग्राम भार वर्ग के पहले मुकाबले में उत्तराखंड की वर्णिका ने दिल्ली की पूजा को हराया। दूसरे मुकाबले में राजस्थान की स्वाति आर्या ने महाराष्ट्र की सिरादे शेख को पराजित किया जबकि तीसरे मुकाबले में हरियाणा की सुरेना ने आंध्र प्रदेश की कोलुसुश्री वसिर्ला को हराया। 48 से 51 किग्रा भार वर्ग के पहले मुकाबले में हरियाणा की मीनाक्षी ने महाराष्ट्र की नरूनाली डोंगरे को हराया।
दूसरे मुकाबले में आंध्र प्रदेश की सुगंध गीता ने उत्तरप्रदेश की तनू को जबकि तीसरे मुकाबले में उत्तराखंड की बबीता टम्टा ने दिल्ली की रौनक परवे को हराया। चौथे मुकाबले में राजस्थान की कन्नू प्रिया खर ने लद्दाख की कुलसुभा बानु को पराजित किया।इसके अलावा 51 से 54 किलोग्राम भार वर्ग के पहले मुकाबले में लद्दाख की आईशा बानु ने चंडीगढ की नंदिनी को हराया। दूसरे मुकाबले में उत्तरप्रदेश की संजना ने महाराष्ट्र की योगिन पाटिल को जबकि तीसरे मुकाबले में महाराष्ट्र की सोनिका ने उत्तराखंड की कोमल को हराया।इस मौके पर मुखर्जी निर्वाण, गोपाल सिंह खोलिया, नवीन टम्टा, डॉ. जितेंद्र कुमार शर्मा, गिरधारी सिंह, जोगेंद्र नीरज भट्ट, देवेंद्र जीना, जोगेंद्र सिंह बोरा, तुषार जयसवाल, अजय कुमार, पुष्पा दरमवाल, कमल जगाती आदि मौजूद रहे।







