देहरादून। दून स्मैशर्स बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ देहरादून की ओर से आयोजित चौथी मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। दो नवंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देश भर के 350 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। परेड ग्राउंड के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित प्रतियोगिता का जिलाधिकारी सविन बसंल ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, ऐसे आयोजन युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। खेलों से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है बल्कि यह समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करते हैं। इस प्रतियोगिता में 12 राज्यों के खिलाड़ी प्रतिगाभाग कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता पुरुष और महिला वर्ग के लिए 35 प्लस से 80 प्लस आयु वर्ग के खिलाडियों के लिए है। कई उत्कृष्ट खिलाडियों ने भारत का कई बार प्रतिनिधित्व किया है।
बैडमिंटन में देश के 350 खिलाड़ी दिखाएंगे दम
RELATED ARTICLES







