बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। मामले को छिपाने के लिए माता-पिता ने किशोरी का निकाह भी करा दिया। खुलासा तब हुआ कि जब युवक की मां ने पुलिस से नाबालिग का निकाह कराने की शिकायत की।इस मामले में आरोपी के खिलाफ पाॅक्सो और किशोरी के माता-पिता के खिलाफ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के 20 वर्षीय युवक का यहीं की 16 वर्षीय किशोरी के साथ प्रेम प्रसंग था। दोनों के बीच संबंध बने तो किशोरी गर्भवती हो गई।
किशोरी के परिजनों को इसका पता चला तो उन्होंने युवक से उसका निकाह करा दिया।इसके बाद युवक की मां ने बीती 12 जून को पुलिस को तहरीर सौंप कर किशोरी के मां-बाप पर नाबालिग का निकाह कराने का आरोप लगाया। इसकी विवेचना दरोगा हेमंत प्रसाद को सौंपी गई। जांच में किशोरी की उम्र 16 वर्ष नौ माह निकली।चार माह की गर्भवती भी पाई गई। इसमें वादी एएसआई हेमंत की तहरीर पर बीती 31 अक्तूबर को पुलिस ने किशोरी के मां-बाप के खिलाफ बाल विवाह का मुकदमा दर्ज किया है। दुष्कर्म के आरोपी पर पाॅक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की गई है।







