जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए 19 दिसंबर की तारीख तय की गई है। यह निर्णय अध्यक्ष नमित शर्मा ने कार्यकारिणी की बैठक में सभी सदस्यों की सहमति के बाद लिया। पहले चुनाव 22 दिसंबर को कराए जाने की चर्चा थी लेकिन काशीपुर में आयोजित बार काउंसिल क्रिकेट प्रतियोगिता के चलते चुनाव की तिथि को बदला गया है। अध्यक्ष नामित शर्मा ने बताया कि दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में महासभा की बैठक बुलाकर चुनाव की औपचारिक घोषणा की जाएगी। नामांकन 16 दिसंबर को कराया जाएगा, जबकि नाम वापसी 17 दिसंबर को होगी। इसके बाद अंतिम प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। सचिव सतीश चौहान ने बताया कि पहले जिला बार एसोसिएशन के चुनाव दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ही होते थे लेकिन कोरोना महामारी के बाद चुनाव प्रक्रिया में देरी होती रही। अब कई वर्षों बाद चुनाव पुनः तय समय पर कराए जाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से 20 नवंबर तक अपनी सदस्यता शुल्क ऑनलाइन जमा करने का आग्रह किया है।
जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 19 दिसंबर को होगा
RELATED ARTICLES







