Tuesday, November 4, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डशहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद हरिद्वार आने से पहले जान...

शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद हरिद्वार आने से पहले जान लें ये रूट प्लान

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर का यातायात प्लान जारी किया है। मंगलवार की शाम छह बजे से लेकर पांच नवंबर को स्नान पर्व की समाप्ति तक हरिद्वार शहर क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि प्लान को लागू करते हुए सभी जगहों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, देहरादून और नजीबाबाद रूट से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग रूट और पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं।

इन रूटों से आने वाले वाहनों की ये होगी व्यवस्था
दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर और पंजाब की ओर से हरिद्वार आने वाले वाहन नारसन, मंगलौर, कोर कॉलेज, ख्याति ढाबा, गुरुकुल कांगड़ी और शंकराचार्य चौक होते हुए हरिद्वार आएंगे।
इन वाहनों की पार्किंग अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप और चमगादड़ टापू पार्किंग में होगी।
यदि यातायात का दबाव बढ़ता है तो वाहनों को नगलाइमरती, लक्सर, फेरूपुर, जगजीतपुर, एसएम तिराहा और शनिचौक होते हुए मात्रसदन पुलिया तक डायवर्ट किया जाएगा। ऐसे वाहनों को बैरागी कैंप पार्किंग में ठहराया जाएगा।
मुरादाबाद और नजीबाबाद से आने वाले छोटे वाहन चिड़ियापुर, श्यामपुर और चंडी चौकी मार्ग से हरिद्वार पहुंचेंगे। पार्किंग दीनदयाल, पंतद्वीप और चमगादड़ टापू में रहेगी।
बड़े वाहनों को श्यामपुर से डायवर्ट कर गौरीशंकर और नीलधारा पार्किंग की ओर भेजा जाएगा।
देहरादून और ऋषिकेश से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नेपाली फार्म, रायवाला होते हुए हरिद्वार आएंगे। लालजीवाला, पंतद्वीप और चमगादड़ टापू में पार्किंग की व्यवस्था होगी।

बसों और ऑटो के लिए भी तय हुए रूट
दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से आने वाली निजी बसें नारसन, मंगलौर, लक्सर और सुल्तानपुर होते हुए बैरागी कैंप पार्किंग में रुकेंगी।
देहरादून और ऋषिकेश की ओर से आने वाले विक्रम और ऑटो रिक्शा को केवल जयाराम मोड़ तक ही आने की अनुमति होगी। वे यहीं यात्रियों को उतारकर वापस लौटेंगे।
बीएचईएल, ज्वालापुर और कनखल मार्गों पर चलने वाले ऑटो-रिक्शा के लिए भी विशेष डायवर्जन तय किया गया है। ललतारा पुल से शिवमूर्ति चौक तक सभी प्रकार के वाहनों, ऑटो और टैक्सियों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

भारी वाहनों पर सख्ती
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के दौरान भारी वाहनों को हरिद्वार शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इन्हें नारसन, मंडावर, चिड़ियापुर बॉर्डर, सिडकुल और अब्दुल कलाम चौक पर रोका जाएगा।
देहरादून से आने वाले ट्रक नेपाली फार्म या रायवाला में ही रोक दिए जाएंगे।
अगर कोई वाहन शहर सीमा में प्रवेश करता है तो उसे चमगादड़ टापू में पार्क कराया जाएगा।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments