Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डपुराने टायर रिसाइक्लिंग करने वाली कंपनी में लगी आग

पुराने टायर रिसाइक्लिंग करने वाली कंपनी में लगी आग

बहादराबाद-सिडकुल फोरलेन डेंसौ चौक की आईपी-टू में स्थित पुराने टायर रिसाइक्लिंग करने वाली ग्रीन एनर्जी कंपनी में आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कंपनी में काम कर रहे कामगारों ने भागकर बामुश्किल अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची मायापुर और सिडकुल अग्निशमन विभाग की टीम की तीन गाड़ियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि बताया जा रहा है कि टायर रिसाइक्लिंग के दौरान निकली चिंगारी से यह हादसा हुआ है। नुकसान का अभी आकलन भी नहीं हो सका है।

रविवार को कंपनी में कर्मचारी फैक्टरी में काम कर रहे थे। एक तरफ आग की भट्टी चल रही थी। दूसरी तरफ टायर रिसाइक्लिंग का काम हो रहा था। उसी समय निकली चिंगारी से आग लगी। कंपनी के मैनेजर सुशील चौहान ने बताया कि आग पर पानी डालकर काबू करने के प्रयास किया गया, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया। अग्निशमन विभाग को सूचना दे दी गई थी। सिडकुल एफएसओ अनिल त्यागी ने बताया कि विभाग ने करीब दो घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। इस मौके पर मायापुर एफएसओ शिशुपाल सिंह नेगी, महेश पुरोहित, प्रेम सिंह, कुलदीप सिंह, अनिल मेहरा, शिवानी पेटवाल, आधा नेगी, सुमन शर्मा, नागेंद्र बिष्ठ, राजेश गवाड़ी निर्मल कुमार आदि कार्मिक शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments