Tuesday, November 4, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डनगर कीर्तन में उमड़े श्रद्धालु

नगर कीर्तन में उमड़े श्रद्धालु

श्री गुरु नानक देव महाराज के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर डोईवाला में आयोजित भव्य नगर कीर्तन में सिख संगत भारी संख्या में उमड़ पड़ी।यह नगर कीर्तन गुरु महाराज की शिक्षाओं को प्रसारित करने का एक सशक्त माध्यम बना, जिसमें शामिल श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह का जयघोष किया। बैंड बाजों और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की मनमोहक धुनों के बीच जब पंच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन शुरू हुआ, तो डोईवाला की सड़कें जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के नारों से गूंज उठीं और पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।सोमवार को प्रेमनगर बाजार रेलवे स्टेशन के सामने मुख्य गुरुद्वारे से पंज प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन आयोजित किया गया। आदर और भक्तिभाव के साथ श्रद्धालु महिलाएं गुरु महाराज की फूलों से सजी पालकी के आगे-आगे सफाई करती हुई चली। नगर चौक डोईवाला समेत विभिन्न चौराहों पर पांवटा साहिब की गतका पार्टी ने सिख युद्ध कला के हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने चना, चाय, खिचड़ी, हलवा आदि के प्रसाद का वितरण किया। मुख्य गुरुद्वारे से प्रारंभ हुआ नगर कीर्तन शुगर मिल चौक, नगर चौक, देहरादून रोड, मिस्सरवाला, चांदमारी और प्रेमनगर बाजार होते हुए वापस गुरुद्वारे पहुंचकर समाप्त हो गया। श्री गुरु सिंह सभा डोईवाला के प्रधान गुरदीप सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में गुरु नानकदेव महाराज का संदेश बहुत प्रासंगिक हो गया है। गुरु महाराज के बताए मार्ग का अनुसरण करके ही समाज का सशक्तीकरण संभव है। नगर कीर्तन में इंद्रजीत सिंह लाडी, गुरुपाल सिंह, ताजेंद्र सिंह, गुरुबचन सिंह, सुरजीत सिंह, सुरेंद्र खालसा, इंद्रजीत सिंह, गौरव मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments