गोविंदनगर हीरालाल मार्ग स्थित एक कबाड़ी की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी भीषण आग ने सनसनी फैला दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। तलाशी के दौरान दुकान के अंदर एक कमरे से एक युवक का जला हुआ शव बरामद हुआ, जिसने मामले को और भी गंभीर बना दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक की पहचान रोहित (21) पुत्र स्व. रामप्रसाद निवासी गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) हाल निवासी गोविंद नगर स्थित झुग्गी झोपड़ी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार सुबह करीब चार बजे हीरालाल मार्ग स्थित एक कबाड़ी की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।
आग इतनी तेज थी कि उसकी लपटें दूसरी मंजिल तक पहुंच रही थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का अभियान शुरू किया और काफी प्रयासों के बाद आग पर नियंत्रण पाया। रेस्क्यू टीम ने अंदर छानबीन किया तो दुकान के अंदर एक युवक का जला हुआ शव मिला। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि प्राथमिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक चोरी के इरादे से छत के रास्ते दुकान में घुसा होगा। अंधेरे में रोशनी करने के लिए माचिस जलाने से कबाड़ में आग भड़क उठी और वह भीतर ही फंस गया। दुकान के बाहर शटर पर दो ताले लगे हुए थे, जिससे वह बाहर निकलने में असमर्थ रहा होगा।







