पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य पर श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की ओर से अंतर महाविद्यालयीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विवि से संबद्ध महाविद्यालयों की करीब 20 टीमों ने भाग प्रतिभाग किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला ने बाजी मारी।उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत, विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रो. हेमलता मिश्रा, संयोजक प्रो. डीकेपी चौधरी, प्रो. पीके सिंह ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
कुल 20 राउंड में आयोजित प्रतियोगिता के प्रारंभिक चरणों के बाद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी, पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश, राजकीय महाविद्यालय रायसी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला ने फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया।कड़ी मुकाबले के बाद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार की टीम द्वितीय रही। राजकीय महाविद्यालय रायसी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता टीमों को प्रमाणपत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में प्रो. मुक्तिनाथ यादव, प्रो. नीता जोशी, प्रो. धर्मेंद्र तिवारी निर्णायक की भूमिका में रहे। इस मौके पर डॉ. अशोक कुमार मैंदोला, डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ. गौरव रावत, डॉ. सीमा बेनीवाल, डॉ. वंदना भंडारी, डॉ. दिनेश सिंह, कृष्णानंद उनियाल आदि मौजूद रहे।







