एक विक्रम चालक ने तहसील चौक पर ड्यूटी कर रहीं यातायात पुलिस की महिला सिपाही रेशमा को कुचलने की कोशिश की। सिपाही बच गईं तो आरोपी उनके सामने से हंसते हुए ऑटो लेकर तेजी से फरार हो गया। रेशमा का आरोप है कि वह दो दिन से विक्रम चालक को नो-पार्किंग से गाड़ी हटाने को कह रही थीं।इसी कारण आरोपी चालक ने उन्हें एक दिन पहले ही धमकी दी थी कि उन्हें कल का सूरज नहीं देखने देगा। सिपाही के बयान पर शहर कोतवाली थाने में सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी कर्मी को चोट पहुंचने की कोशिश समेत अन्य कुछ धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, हालांकि पुलिस ने हत्या की कोशिश की धारा नहीं लगाई है। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
रेशमा की ड्यूटी चार नवंबर की सुबह 7:30 बजे से तहसील चौक पर थी। रोज की तरह वह तहसील चौक से प्रिंस चौक की ओर जाने वाले रास्ते पर वाहनों का आवागमन सुगम कराने की कोशिश कर रही थीं। आरोप है कि लेफ्ट टर्न पर विक्रम चालक ने तेज रफ्तार में जानकर उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन रेशमा ने तत्परता से पीछे हटकर अपनी जान बचाई।जानलेवा हमला करने के बाद आरोपी चालक हंसते हुए तेजी से विक्रम लेकर प्रिंस चौक की तरफ चला गया। उन्होंने गाड़ी का नंबर पुलिस को उपलब्ध कराया है। तहरीर के अनुसार, चालक ने यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया।सिपाही ने बयान दिया है कि आरोपी चालक दो और तीन नवंबर को भी नो-पार्किंग में खड़ा था, जिसे उन्होंने हटवाया था। इसी खुन्नस में उसने तीन नवंबर को धमकी दी थी कि तुझे कल का सूरज नहीं देखने दूंगा। अगले दिन उसी इरादे से हमला किया।महिला कर्मी के आरोप पर अभियोग पंजीकृत हुआ है, बाकी तथ्यों की जांच विवेचना में की जा रही है। – लोकजीत सिंह, एसपी, ट्रैफिक







