नैनीताल। उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती के अवसर पर शुक्रवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में राज्य स्तरीय वाद्य यंत्र प्रतियोगिता हुई। विद्यार्थियों ने सुंदर प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। कलाकारों ने ढोल, बांसुरी, हारमोनियम के साथ तबला वादन की प्रस्तुति की। इसमें उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के छात्र राहुल अव्वल रहे। परिसर में हुई प्रतियोगिता में दून विश्वविद्यालय के आशुतोष भट्ट द्वितीय तथा श्रीदेव सुमन विवि के शिवम भट्ट तृतीय रहे। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत ने विजेताओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार राशि का चेक प्रदान किया। इसमें विजेताओं को क्रमश: 21 हजार, 11 हजार एवं 5 हजार रुपये की राशि दी गई। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रवि जोशी ने बताया कि विद्यार्थियों ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत किया। इसमें कुमाऊं विवि के अलावा एसएसजे विवि, श्री देव सुमन विवि, दून विवि के प्रतिभागी टॉप टेन में रहे। निर्णायक डॉ. महेश पांडे, डॉ. रवि जोशी रहे। प्रतिभागियों को कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत, कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल, समन्वयक प्रो. ललित तिवारी आदि ने शुभकामनाएं दीं।
राज्य स्तरीय वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में यूओयू के राहुल ने बाजी मारी
RELATED ARTICLES







