ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (AIIMS), गोरखपुर ने नॉन-फैकल्टी पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें स्कोर कीपर, टेक्निकल असिस्टेंट (ENT), टेक्नीशियन, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट सहित कई पद शामिल हैं।इस भर्ती के तहत कुल 69 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी लेकर 30 नवंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
एम्स गोरखपुर की इस नॉन-फैकल्टी भर्ती के तहत अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बी.एससी (नर्सिंग), ग्रेजुएशन, कॉमर्स ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा इन मटेरियल मैनेजमेंट, बीएससी ऑपथेलेमिक टेक्निक, बीएससी रेडियोग्राफी, बीएससी रेडियोथेरेपी, फार्मेसी में डिप्लोमा आदि योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।कुछ पदों के लिए 10+2 (साइंस विषयों के साथ) या सिर्फ 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए भी अवसर हैं।
आयु सीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा पद के अनुसार 30 से 50 वर्ष तक रखी गई है। आयु में छूट का लाभ आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार प्रदान किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया और सैलरी
एम्स गोरखपुर नॉन-फैकल्टी भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। सफल अभ्यर्थियों को पद के अनुसार नियुक्ति दी जाएगी।
सैलरी संरचना लेवल 01 से लेवल 10 तक निर्धारित की गई है, जिसके अनुसार चयनित उम्मीदवारों को पदवार वेतनमान और अन्य भत्ते प्रदान किए जाएंगे।
आवेदन शुल्क
एम्स गोरखपुर नॉन-फैकल्टी भर्ती 2025 के लिए अनारक्षित (UR) और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के समय 1770 रुपये शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 1416 रुपये निर्धारित किया गया है।
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं:
पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर जाएं।
अब “Apply Online” सेक्शन में जाकर “Click Here for New Registration” पर क्लिक करें।
अब अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी बुनियादी जानकारी भरें।
पंजीकरण के बाद आपको प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा, जिससे वेबसाइट पर लॉगिन करें।
लॉगिन के बाद संबंधित नॉन-फैकल्टी पद का फॉर्म भरें।
अब ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें और अपना फोटोग्राफ, सिग्नेचर, लेफ्ट थंब इंप्रेशन तथा हैंडरिटन डिक्लेरेशन स्कैन कर अपलोड करें।
सभी विवरण सही भरने के बाद फॉर्म को फाइनल सब्मिट करें और उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।







