हल्द्वानी। उत्तराखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती पर आयोजित सब जूनियर राज्य स्तरीय बैडमिंटन के तीसरे दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। हल्द्वानी स्टेडियम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल और अति विशिष्ट अतिथि अतुल शर्मा ने स्पर्धा का शुभारंभ किया। खेल विभाग एवं जिला बैडमिंटन संघ नैनीताल की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में रविवार को फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। शनिवार को अंडर-11 एकल वर्ग में ऊधम सिंह नगर के देव नैतिक जोशी, अरनव बिष्ट, काव्यांश पंत, गोपाल रावत, कबीर यादव, वेद प्रकाश रावत और युगल वर्ग में देव और स्वर्णिम की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर-13 बालक युगल वर्ग में ऊधम सिंह नगर के तेजस जोशी और प्रबल कार्की, बालिका में अन्या पुंडीर और नव्या अनिका पटेल की जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंची। अंडर-13 एकल बालिका वर्ग में सांची, आरोही, नव्या, अनिका पटेल, आरोही नेगी और ग्रेसी ने अगले दौर में प्रवेश किया। निर्णायक अनुज नेगी, गोविंद परिहार, अमन नबियाल, बबीता शर्मा, सुलेखा राय रहे। इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, संघ के अध्यक्ष रितेश बिष्ट, सचिव नरेंद्र भूटियानी, कोच त्रिलोक जीना, श्याम मन्नू भट्ट, तनुजा आर्य आदि रहे।
बैडमिंटन स्पर्धा में ऊधम सिंह नगर के खिलाड़ियों का दबदबा
RELATED ARTICLES







