Tuesday, December 30, 2025
advertisement
Homeउत्तर प्रदेशरुहेलखंड विश्वविद्यालय एक और नाम जुड़ा दीक्षांत समारोह में अब 94 मेधावियों...

रुहेलखंड विश्वविद्यालय एक और नाम जुड़ा दीक्षांत समारोह में अब 94 मेधावियों को मिलेंगे स्वर्ण पदक

रुहेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पुरस्कृत होने वाले मेधावियों की सूची हो चुकी है, जिसमें एमए फैशन डिजाइन का परिणाम जारी होने बाद अब पदक की सूची में एक और नाम जुड़ गया है। अब 93 की जगह 94 मेधावियों को पदक दिए जाएंगे। वहीं पदक की सूची पर आपत्ति के लिए शनिवार दोपहर तक का समय दिया गया, जिसमें दो मौखिक और एक लिखित आपत्ति आई। एक आपत्ति को सही पाई गई। जिससे अब मेडल की सूची संशोधित की जाएगी। डीएसडब्ल्यू के डीन प्रो पीबी सिंह ने बताया कि मेडल सूची में फैशन डिजाइन के परिणाम आने के बाद एक और टॉपर का नाम सूची में बढ़ाया जाएगा। अब 93 की बजाय 94 मेधावियों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। वहीं आपत्तियों के मामले में मेधावियों की सूची में अब तक एलएलएम, इतिहास और गृहविज्ञान के टॉपरों के नाम पर आपत्तियां आई। जिसमें गृहविज्ञान की टॉपर बिजनौर के कृष्णा कॉलेज ऑफ साइंस एंड इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी की छात्रा रिया सिंह के 2800 में से 2260 अंक हैं, वहीं दावा करने वाली पीलीभीत के पुष्प इंस्टिट्यूट की छात्रा प्राची रावत के 2269 अंक का दावा सही पाया गया। स्वर्ण पदक लेने के लिए बीएससी गृह विज्ञान की टॉपर प्राची रावत होंगी। जिन्हें दीक्षांत में सम्मानित किया जाएगा। वहीं इसके अलावा आई एलएलएम की छात्रा ने दावा किया था कि उसके अंक अधिक हैं, तो वहीं इतिहास विषयों में भी इसी तरह की आपत्ति आई, जिनका निस्तारण परीक्षा नियंत्रण कार्यालय में किया गया।

मुख्य अतिथि होंगे आईआईटी रोपड़ के निदेशक
रुहेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में इस वर्ष के मुख्य अतिथि आईआईटी रोपड़ के निदेशक राजीव अहूजा पहुंचेंगे। इसके अलावा अन्य अतिथियों के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री की मौजूदगी रहेगी। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, कुलपति केपी सिंह, प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी और मुख्य अतिथि आईआईटी रोपड़ पंजाब के निदेशक राजीव अहूजा रहेंगे। आईआईटी रोपड़ के निदेशक राजीव अहूजा ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कार्य किया, कई रिसर्च व जरनल उनके तीस वर्षों के कार्यकाल में हुए। विवि की ओर से पांच लोगों का प्रस्ताव राजभवन को भेजा गरा था।

वॉलंटियर्स की टीम का किया गया गठन
रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में 13 नवंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियों तेजी से चल रही हैं। समारोह में व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए विश्वविद्यालय के सभी विभागों से 60 स्वयंसेवकों का चयन किया गया है। शनिवार को शिक्षा विभाग के सभागार में वॉलंटियर (स्वयंसेवकों) के प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें दीक्षांत समारोह के लिए स्वयंसेवकों की दस टीमों का गठन किया गया। विश्वविद्यालय इतिहास में पहली बार विद्यार्थियों को वॉलंटियर्स के रूप में एक प्रमुख भूमिका में रखा जा रहा है। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय परिसर के चीफ प्रॉक्टर प्रो रविंद्र सिंह ने की। बैठक में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पवन कुमार सिंह, मैनेजमेंट विभाग से डॉ. सौरभ वर्मा, शिक्षा विभाग से डॉ. विमल कुमार, डॉ. रामबाबू, सीएसआईटी विभाग से डॉ. प्रीति यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। चीफ प्रॉक्टर ने मोहित शर्मा व छात्र दीपांशु दीप को सभी स्वयंसेवकों को निर्देशित करने की जिम्मेदारी दी।

पांच निर्माण कार्यों का उद्घाटन करेंगी राज्यपाल
बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल नवनिर्मित पांच निर्माणों का उद्घाटन करेंगी। विश्वविद्यालय में नवगठित कृषि संकाय में बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर एवं एमएससी एग्रोनॉमी हॉर्टिकल्चर, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग सहित छह विभागों एवं कई नए कोर्स भी प्रस्तावित किए गए हैं। यह संकाय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने शुरू कराए। जहां कृषि वैज्ञानिकों, किसानों के लिए उन्नत बीज, खाद एवं कृषि संयंत्र को तैयार करने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा। इसके अलावा एमबीए विभाग में प्रो. एसबी सिंह सभागार प्रमुख है, इस एमबीए सभागार का नवीनीकरण किया गया है।

क्रिकेट स्टेडियम का हो रहा निर्माण
वहीं बहुद्देशीय क्रिकेट स्टेडियम विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग का विस्तार करते हुए एक नए बहुद्देशीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। यह क्रिकेट स्टेडियम लगभग 20,000 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में फैला है, जिसके चारों तरफ जालियों से इसे घेरा गया है। इस क्रिकेट के मैदान में दो पिच हैं। इसके अलावा स्वर्ण जयंती द्वार का भी उद्घघाटन करेंगी। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के निर्देश के अनुसार विश्वविद्यालय ने एक योग वाटिका बनवाई गई है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments