ऊर्जा निगम की ओर से बिजली बिल बकाया रखने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अब तक करीब 300 घरेलू और वाणिज्यिक कनेक्शन काटे जा चुके हैं। निगम ने साफ कहा है कि जिन उपभोक्ताओं पर पांच हजार रुपये से अधिक का बकाया है उनके कनेक्शन बिना किसी पूर्व सूचना के काटे जा रहे हैं। ऊर्जा निगम के क्षेत्रीय अभियंता मुकेश रवि और उपखंड अधिकारी अर्चना ने बताया कि एक माह से बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से बचने के लिए उपभोक्ता जल्द से जल्द अपना बकाया बिजली बिल जमा कर दें। बताया कि यह अभियान निरंतर ज्वालापुर और आसपास के क्षेत्रों में जारी रहेगा। अभियान के दौरान निगम की टीम ने कई इलाकों में औचक निरीक्षण कर बकायेदारों के कनेक्शन काटे। इस दौरान लाइनमैन श्रवण कुमार गिरी, सुशील कुमार, फरमान राव, पटवारी, अतुल कुमार और संजय चौहान सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
अब तक 300 कनेक्शन काटे ऊर्जा निगम का बकायेदारों पर शिकंजा
RELATED ARTICLES







