Tuesday, November 11, 2025
advertisement
Homeअपराधसीएसएसी सेंटर के कैमरे तोड़े चार आंगनबाड़ी केंद्रों से सामान चोरी

सीएसएसी सेंटर के कैमरे तोड़े चार आंगनबाड़ी केंद्रों से सामान चोरी

कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर कलां में चोरों ने एक साथ चार आंगनबाड़ी केंद्रों और उसके सामने बने सीएससी सेंटर को निशाना बनाया। ताले तोड़कर केंद्रों से चोरों ने अंदर रखा सामान उड़ा लिया। सीएससी सेंटर का सेंटर लॉक तोड़ नहीं पाए तो तीन सीसीटीवी कैमरे तोड़कर आरोपी फरार हो गए। वारदात आसपास लगे कैमरों में कैद हो गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जमालपुर कलां स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र नंबर एक-दो और चार, पांच बने हुए हैं। इसके अलावा सामने ही जनसेवा केंद्र (सीएससी सेंटर) बना हुआ है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रीना, सीमा, स्नेहलता, राजबाला के अलावा सीएससी सेंटर संचालक संजय शनिवार की शाम छुट्टी के बाद घर लौट गए थे। रविवार को अवकाश के चलते आंगनबाड़ी केंद्र और सीएचसी बंद रहे। सोमवार की सुबह जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचीं तो ताले टूटे मिले।

अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद जब सामने सीएचसी को देखा तो यहां गेट के बाहर लगी कुंडी उखड़ी हुई थी, जबकि सेंटर लॉक भी तोड़ने की कोशिश की गई थी लेकिन आरोपी सफल नहीं हो पाए। हालांकि आरोपियों ने यहां लगे तीन सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए लेकिन वे इनमें कैद हो गए।सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग नजर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई ओर फटेज चेक की। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि चारों आंगनबाड़ी केंद्र से चार गैस सिलिंडर, मोटर, एलसीडी, थाली-गिलास, बाल्टी सहित अन्य सामान चोरी हुआ है। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

सर्दियों का मौस शुरू होते ही बढ़ने लगी चोरियां
सर्दियों का मौसम शुरू होते ही चोर भी सक्रिय हो गए हैं। रात के समय चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। जमालपुर कलां में चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचे संदिग्ध फुटेज में कैद हुए जिन्होंने कंबल से खुद को ढका हुआ था। इससे पहले भी एक नशेड़ी ने एक घर में चोरी का प्रयास तो एक घर में चोरी की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। तीन दिन पहले ही रानीपुर में भी टावर से चोरी करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा था।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments