Tuesday, November 11, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डराजस्व व भूमि विवाद की शिकायतें जनसुनवाई में हर बार आ रहीं...

राजस्व व भूमि विवाद की शिकायतें जनसुनवाई में हर बार आ रहीं अतिक्रमण

जनपद निवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस बार की जनसुनवाई में 72 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से 31 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया जबकि शेष संबंधित विभागाध्यक्षों को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दी गईं। पिछले कई महीनों से आयोजित इन जनसुनवाई दिवसों में अतिक्रमण, राजस्व और भूमि विवाद से संबंधित शिकायतें ज्यादा पहुंचती हैं। जन सुनवाई के दौरान ग्राम प्रधान, संतोषी देवी (भोगपुर), ने टाडा भागमल रोड पर हुए अवैध निर्माण को हटाने की मांग की। राजेश कुमार (डालूवाला मजबता) ने सजरे के अनुसार भूमि पर कब्जा दिलवाने का अनुरोध किया। जानकी देवी (लालढांग) ने ग्राम आन्नेकी हेतमपुर में प्लाट पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने की गुहार लगाई। विपिन कुमार (रसूलपुर मीठीबेरी) ने अपनी निजी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की।

चंद्रशेखर गोस्वामी ने दूधिया वन घाट नंबर 1 पर स्थित निराश्रित पशु आश्रय स्थल के विस्तारीकरण और सुविधाओं में वृद्धि के लिए प्रार्थना पत्र दिया। डॉ. प्रकाश चिंतामणि मालसे ने सूर्य कॉम्प्लेक्स स्थित दुकान के आगे रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। मूलदासपुर निवासियों ने ग्राम मूलदासपुर माजरा से धनौरी तक सड़क निर्माण की मांग रखी। जेआरडी इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन ने गढ़कुतुबपुर-बहादराबाद मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी पर ध्यान आकर्षित किया। नितिन कुमार ने मुण्डवाना गांव में गंदगी और तालाबों की सफाई न होने से बीमारी फैलने की आशंका जताई।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने इन सभी महत्त्वपूर्ण समस्याओं पर संज्ञान लिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन और राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी मामलों का स्थलीय निरीक्षण कर उनका त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने समस्याओं के समाधान पश्चात, संबंधित कार्रवाई रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करने का भी आदेश दिया।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments