अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश में कार्डियोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया (सीएसआई), उत्तराखंड चैप्टर के द्वितीय वार्षिक सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ। सम्मेलन के अंतिम दिन विशेष रूप से डीएम (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) और डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) के मेडिकल छात्रों को समर्पित एक महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र का मुख्य फोकस हृदय रोगों के निदान, उपचार और नवीनतम अनुसंधानों पर गहराई से चर्चा करना था, जिसमें देश भर के विशेषज्ञ व युवा चिकित्सक एक मंच पर एकत्रित हुए। विशेषज्ञों ने हृदय स्वास्थ्य को मजबूत करने के लिए विभिन्न टिप्स दिए और कार्डियोवैस्कुलर एक्सरसाइज अपनाने पर जोर दिया। हृदय रोग विशेषज्ञों ने कहा कि जीवन भर हृदय स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए कार्डियो वैक्सुलर एक्सरसाइज बहुत लाभकारी होती है। इससे हार्ट हेल्थ में सुधार, वजन प्रबंधन, रेस्पिरेटरी फंक्शन में सुधार, ब्लड शुगर नियंत्रण और शरीर का इम्यून सिस्टम बूस्ट होता है। सम्मेलन में पीएसआरआई अस्पताल दिल्ली के कार्डियक साइंसेज के चेयरमैन प्रो. केके तलवार, एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह, डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी आदि ने विचार व्यक्त किया।
हृदय रोगों के निदान पर विशेषज्ञों ने किया मंथन
RELATED ARTICLES







