एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज की मांग, मारपीट, गर्भावस्था में प्रताड़ना और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। महिला हेल्पलाइन में चली काउंसलिंग के बाद सिडकुल पुलिस ने महिला के पति सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तबस्सुम निवासी पुरकाजी मुजफ्फरनगर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी इसी वर्ष 26 मई को सलमान निवासी मोहल्ला झोझगान पुरकाजी, जिला मुजफ्फरनगर के साथ हुई थी। मायके वालों ने करीब 50 लाख रुपये खर्च करते हुए कार सहित अन्य सभी सामान दिया था। आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय बाद पति सलमान, ससुर यामीन, सास मीना, जेठ नवाब व गुलबहार, जेठानी रेशम, ननंद गुलिस्ता व ननदोई आशु निवासी ग्राम मुण्डियाकी मंगलौर फ्लैट खरीदने के लिए 50 लाख रुपये की मांग करने लगे। मना करने पर उसके साथ मारपीट और मानसिक उत्पीड़न शुरू हो गया। गर्भावस्था के दौरान भी उसे कमरे में बंद रखा गया और खाना तक नहीं दिया गया। 12 जुलाई को उसने एक बेटी को जन्म दिया तो ससुराल पक्ष ने उसे अपमानित किया। आरोप है कि कुछ दिन बाद उसके पति, सास-ससुर, जेठ और ननदोई ने उसकी और नवजात की हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी। जानकारी मिलने पर उसके मायके वाले पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई और उसे बच्ची समेत घर से निकाल दिया गया। तब से तबस्सुम सिडकुल क्षेत्र में रह रही है। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
पति और ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न और हत्या की साजिश का आरोप
RELATED ARTICLES







