शक्तिफार्म। गुरुग्राम स्थित सरकारी राशन की दुकान पर मंगलवार को बांटे जा रहे दुर्गंधयुक्त और फफूंद लगे चावल को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई। ग्राम प्रधान की शिकायत पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पूर्ति निरीक्षक को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।गुरुग्राम स्थित सस्ते गल्ले की दुकान में राशन डीलर खाद्यान्न वितरण करने पहुंचा था। उसने वितरण के लिए चावल की बोर खोली तो उसमें फफूंदी लगा हुआ दुर्गंधयुक्त चावल निकला। इससे राशन लेने पहुंचे उपभोक्ताओं में रोष फैल गया। ग्राम प्रधान वितिका मिस्त्री और उनके पति दिलीप मिस्त्री ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को फोन कर मामले की शिकायत करते हुए सड़े चावल को बदलने की मांग की।
मंत्री बहुगुणा ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पूर्ति निरीक्षक डीएस धामी को मौके पर जाकर जांच के निर्देश दिए। निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर चावल के बोरे खुलवाकर जांच की। जांच में चावल में फफूंद और तेज दुर्गंध पाई गई। इसके बाद पूर्ति निरीक्षक ने मार्केटिंग ऑफिसर को खराब चावल बदलने के निर्देश दिए।मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पूर्ति विभाग को मामले की पूर्ण जांच कर जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को घटिया या सड़ा हुआ अनाज मिलना अस्वीकार्य है। यदि लापरवाही साबित हुई ,तो संबंधित सप्लायर और विभागीय कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।







