बदरीनाथ धाम में ठंड दिनों दिन बढ़ती जा रही है। ठंड का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि यहां पर नाले जमने लग गए हैं। वहीं, बामणी गांव के सामने बहने वाली ऋषि गंगा का पानी जम गया है। बदरीश झील में बर्फ की परत बन रही है। देर रात को धाम में तापमान माइनस 8 से 10 डिग्री तक पहुंच रहा है।बदरीनाथ धाम में अक्तूबर माह से ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं पिछले दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। ठंड के कारण यहां बहने वाले नदी नाले जमने लगे हैं। पहाड़ी पर बहती ऋषिगंगा की जलधारा जमकर बर्फ बन गई है।
स्थानीय निवासी रामनारायण भंडारी ने कहा कि बदरीनाथ में तापमान में भारी गिरावट आ गई है। रात के समय यहां का तापमान माइनस 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है।मौसम साफ होने से रात को पाला पड़ रहा है और वह सुबह तक जम रहा है। दोपहर को धूप खिलने पर कुछ राहत मिल रही है लेकिन दोपहर दो बजे के बाद ठंडी हवा चलनी शुरू हो रही है। बदरीनाथ धाम के कपाट अभी 25 नवंबर को बंद होंगे। ऐसे में प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि धाम में पर्याप्त गर्म कपड़े लेकर आएं।एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि ठंड बढ़ने के साथ ही धाम में विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है।







