अल्मोड़ा। पर्यटक सीजन शुरू होते ही जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। सोमवार को आरतोला से जागेश्वर धाम तक तीन किमी दायरे में लंबा जाम लगा रहा। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। इससे श्रद्धालु परेशान रहे। जाम खुलवाने में पुलिस के पसीने छूटे। किसी तरह जाम से जूझते हुए श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचे और बाबा जागनाथ के दर्शन किए। हर दिन यहां औसतन 5000 से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, इससे दिन में कई बार जाम की स्थिति पैदा हो रही है। हालांकि यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिस बल तैनात किया है, लेकिन वाहनों के दबाव के सामने पुलिस जवान भी लाचार हैं।
शटल सेवा नहीं हो सकी शुरू
अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के साथ जाम से छुटकारा पाने के लिए शटल सेवा शुरू की जाती है। श्रद्धालुओं के वाहनों को आरतोला में पार्क करने की व्यवस्था होती है और यहां से धाम तक शटल सेवा से उन्हें पहुंचाया जाता है। फिलहाल शटल सेवा शुरू नहीं हो सकी है, इससे आरतोला से धाम तक आए दिन जाम लग रहा है।
मंदिर में दर्शन के लिए भी लगी कतारें
अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम में भीड़ अधिक होने से दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं को लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है। आधे घंटे से अधिक समय तक लाइन में लगकर श्रद्धालु बाबा जागनाथ के दर्शन कर रहे हैं। भीड़ व्यवस्थित करने के लिए मंदिर प्रबंधन समिति को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।