नैनीताल। राजकीय पेंशनर्स कल्याण एसोसिएशन नैनीताल का द्विवार्षिक अधिवेशन कुमाऊं विश्वविद्यालय के हरमिटेज सभागार में आयोजित हुआ। अधिवेशन में 80 वर्ष से अधिक आयु के दो पेंशनर्स पान सिंह रौतेला और ललित मोहन सनवाल को सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न मांगों के संबंध में वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष शांति मेहरा को मांगपत्र सौंपा गया।बुधवार को हुए अधिवेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि दायित्वधारी शांति मेहरा ने किया। इस मौके पर पेंशनर्स की ओर से 70 वर्ष की आयु पूरी करने पर मूल पेंशन में 20 फीसदी बढ़ोतरी करने, गोल्डन कार्ड योजना को पारदर्शी और प्रभावशाली बनाने, सरकारी और निजी अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता और वरीयता के आधार पर स्वास्थ्य सुविधाएं देने व वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और सहायता के लिए प्रत्येक थाने और कोतवाली में वरिष्ठ नागरिक सहायता अनुभाग का गठन करने की मांग रखी गई। इससे पूर्व भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने वंदे मातरम, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। बच्चों ने छोलिया नृत्य भी प्रस्तुत किया।कुमाऊं विवि की वित्त नियंत्रक कमलेश भंडारी ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि सभी को समय से पेंशन मिल सके। आय-व्यय का ब्योरा पेश किया गया। इस दौरान विधायक सरिता आर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल, जिला पंचायत सदस्य पूनम बिष्ट, संस्था संरक्षक डॉ. आरएस प्रजापति, मुख्य सलाहकार आनंद राम, अध्यक्ष मंजू बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश चंद्र जोशी, उपाध्यक्ष चंद्रकांता खोलिया, महामंत्री बहादुर सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष यतींद्र कुमार साह आदि मौजूद रहे।
सरकारी और निजी अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों को मिले प्राथमिकता
RELATED ARTICLES







