भीमताल(नैनीताल)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमताल में अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए हल्द्वानी, भवाली और नैनीताल दौड़ लगानी पड़ रही है। सीएचसी में अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भीमताल सीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ. हेमंत मर्तोलिया ने निदेशालय को प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने कहा कि मरीजों की समस्या हल करने के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन की मांग की गई है। यहां अल्ट्रासाउंड मशीन आने से सीएचसी में भी जांच की सुविधा हो पाएगी। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।
अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए निदेशालय को भेजा प्रस्ताव
RELATED ARTICLES







