Friday, November 14, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डहोटल मैनेजमेंट के छात्र को अज्ञात वाहन ने उड़ाया मौत

होटल मैनेजमेंट के छात्र को अज्ञात वाहन ने उड़ाया मौत

हल्द्वानी। हल्द्वानी-रुद्रपुर हाईवे पर पंचायत घर के पास बुधवार देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार होटल मैनेजमेंट के छात्र करन गुप्ता को टक्कर मार दी। सिर और गले में गंभीर चोट की वजह से एसटीएच में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका। टीपीनगर पुलिस सीसीटीवी के जरिये आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।पुलिस के मुताबिक धनपुरी आनंदपुर पंचायत घर निवासी करन गुप्ता (20) के पास बुधवार रात किसी दोस्त का फोन आया और वह मिलने के लिए बाइक से निकल गया। हाईवे पर रात करीब 12:15 बजे जैसे ही वह हिडन लीफ रेस्टोरेंट के निकट पहुंचा ही था कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। रामपुर रोड से गुजर रहे लोगों ने घायलावस्था में उसे एसटीएच पहुंचाया। टीपीनगर पुलिस चौकी की टीम भी मौके पर पहुंच गई। भर्ती होने के कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। करन आरटीओ रोड स्थित एक निजी कॉलेज में होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था। प्रभारी निरीक्षक अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

बाइकों की टक्कर से घायल फॉरेस्ट गार्ड ने दम तोड़ा
हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग की खटीमा रेंज में तैनात फॉरेस्ट गार्ड हेमंत सिंह (28) की इलाज के दौरान हल्द्वानी के निजी अस्पताल में मौत हो गई। बृहस्पतिवार को तराई पूर्वी डिवीजन के कई वनाधिकारी और फॉरेस्ट गार्ड पोस्टमार्टम हाउस में सांत्वना देने पहुंचे। पुलिस के अनुसार हेमंत सिंह निवासी खितौली जनपद पिथौरागढ़ खटीमा रेंज में तैनात थे। 27 अक्तूबर को वह अपने साथी वन दरोगा शुभम कुमार के साथ बाइक से टनकपुर-बनबसा मार्ग पर जंगल में गश्त के लिए जा रहे थे। जगपड़ा पुल के पास उनकी बाइक को अन्य बाइक चालक ने टक्कर मार दी। फिर हेमंत की बाइक सामने चल रही बाइक से टकरा गई। हादसे में हेमंत के सिर में गंभीर चोट आई थी। गंभीर हालत में उन्हें एसटीएच से निजी अस्पताल रेफर किया गया था। इलाज के दौरान बुधवार रात वनकर्मी की मौत हो गई। हेमंत की शादी नहीं हुई थी। परिवार में केवल बड़े भाई हैं।

हादसे में मजदूर की जान गई
हल्द्वानी/कालाढूंगी। रामनगर-हल्द्वानी मार्ग पर मजदूरी कर पैदल घर जा रहे मजदूर भगवान दास (45) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। सीएचसी में इलाज के दौरान बुधवार रात युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार नयागांव चंदनपुर, कालाढूंगी निवासी भगवान दास बुधवार रात नौ बजे नयागांव कालाढूंगी-रामनगर रोड से पैदल घर जा रहे थे। इस बीच अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। आनन-फानन उन्हें सीएचसी कालाढूंगी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने भगवान दास को मृत घोषित कर दिया।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments