खटीमा। आक्रोशित लोगों ने कहा कि रविवार को बिगराबाग गांव में शराब की दुकान न खोलने के आश्वासन पर उन्होंने सड़क का जाम खोला था लेकिन एक बार फिर गांव में शराब की दुकान खोलने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। उन्होंने कहा कि लोग अपने निजी लाभ के लिए युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। बिगराबाग गांव में शराब की दुकान खोलने का विरोध तेज हो गया है। शराब की दुकान खोलने की तैयारियों की भनक लगने पर सोमवार शाम एक बार फिर लोगों ने प्रदर्शन किया। देर शाम तक शराब की दुकान के आगे लोगों की भीड़ जमा रही।उन्होंने कहा कि शराब की दुकान को गांव से हटाने के लिए बैठक जा रही है, जिसमें आगामी रणनीति बनाई जाएगी। गांव में किसी भी हालत में शराब की दुकान नहीं खुलने दी जाएगी। वहां सुरेंद्र सिंह अधिकारी, ज्योति चंद, सरिता चंद, मीना जोशी, पुष्पा देवी, गीता जोशी, कमला देवी, बहादुर चंद आदि थे।
गांव में शराब की भट्ठी खोलने का विरोध
RELATED ARTICLES