Saturday, November 15, 2025
advertisement
Homeअपराधपठानकोट से डाॅक्टर काबू मामून कैंट से गिरफ्तारी अल फलाह विश्वविद्यालय में...

पठानकोट से डाॅक्टर काबू मामून कैंट से गिरफ्तारी अल फलाह विश्वविद्यालय में काम कर चुका है डॉ. रईस अहमद भट्ट

पठानकोट के मामून कैंट से एक डॉक्टर को पकड़ा गया है। डाॅक्टर की पहचान डॉ. रईस अहमद भट्ट (एमबीबीएस, एमएस, एफएमजी और सर्जरी के प्रोफेसर) के ताैर पर हुई है।45 वर्षीय डाॅक्टर भट्ट व्हाइट मेडिकल कॉलेज, पीएस मामून कैंट में पिछले तीन साल से बताैर सर्जन काम कर रहा था। अस्पताल के प्रबंधक स्वर्ण सलारिया ने बताया कि डाॅ. भट्ट को देर रात अज्ञात एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

अल फलाह यूनिवर्सिटी में कर चुका है काम
डॉ. रईस चार साल अल फलाह विश्वविद्यालय, फरीदाबाद में काम कर चुका है। डॉक्टर अल फलाह विश्वविद्यालय में तैनात कर्मचारियों के साथ टेलीफोन पर संपर्क में था।

दिल्ली विस्फोट के मुख्य आरोपी के संपर्क में था आरोपी
आरोपी भट्ट दिल्ली विस्फोट मामले में मुख्य आरोपी डॉ. उमर के संपर्क में था। डॉक्टर को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है। हालांकि डॉक्टर को किस एजेंसी ने गिरफ्तार किया है, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पकड़ा गया डाॅक्टर बोना डायलगाम, अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है।

टीम कर रही पूर्व स्टाफ की जांच
अल-फलाह यूनिवर्सिटी में सामने आए सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल में जांच एजेंसी मौजूदा डॉक्टरों व स्टॉफ के अलावा पुराने लोगों को भी चेक कर रही है। शुक्रवार को जांच कर रही टीम ने यूनिवर्सिटी परिसर में पहुंचकर ये पता लगाया कि यहां पहले कौन डॉक्टर व स्टॉफ काम कर चुके हैं। इसमें टीम ने पूछा कि वे लोग कितने समय पहले यहां से छोड़कर जा चुके हैं। उनके यहां से छोड़ने के कारण का भी पता किया गया कि वे किन कारणों से छोड़कर गए और वे कहां के रहने वाले थे। सभी के नाम, नंबर, निवास स्थान और यूनिवर्सिटी परिसर में कार्यरत रहने के दौरान उनके पद के अनुसार डिटेल ली गई है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments