देहरादून। बसंत विहार थानाक्षेत्र में जीवन प्रमाण पत्र लेने के बहाने एक बैंक से सेवानिवृत्त पेंशनर शांति स्वरूप से 3.88 लाख की साइबर ठगी हो गई। उन्होंने पेंशन से संबंधित जीवन प्रमाणपत्र के लिए सोशल मीडिया लिंक पर क्लिक किया था, उसके बाद उन्हें ठगों की कॉल आई। उसने खुद को बैंककर्मी बताकर बुजुर्ग के परिवार का विवरण ले लिया। उसके बाद उनकी पत्नी और बेटे के खाते से रकम निकाल ली गई। थानाध्यक्ष अशोक राठौड़ ने बताया कि शिकायत पर शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया है।
जीवन प्रमाणपत्र के नाम पर बुजुर्ग से 3.88 लाख की ठगी
RELATED ARTICLES







