पतलोट (नैनीताल)। ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत गौनियारों में शनिवार से ब्लॉक स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। शुभारंभ पूर्व दायित्वधारी हरीश पनेरू ने किया। प्रतियोगिता में क्षेत्र की 12 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। शनिवार को गौनियारों ए, बी, ल्वाड़ और ककोड़ की टीमों के बीच मुकाबले हुए। इस दौरान प्रधान गिरधर गौनिया, मदन सिंह गौनिया, कुशल सिंह, पान सिंह, सुरेश सिंह, हयात सिंह आदि मौजूद रहे।
खिलाड़ियों ने वॉलीबाल प्रतियोगिता में दिखाया दम
RELATED ARTICLES







