Tuesday, November 18, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड पंचायत उपचुनाव 27221 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित 321 पदों के लिए 2266...

उत्तराखंड पंचायत उपचुनाव 27221 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित 321 पदों के लिए 2266 उम्मीदवार मैदान

उत्तराखंड में पंचायत उपचुनाव में अब 321 पदों के लिए 2266 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जबकि 27,221 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के रिक्त 32,985 पदों के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी की थी। कुल 30,800 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। इनमें से जांच में 994 नामांकन निरस्त हो गए थे। 319 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिए। 27,221 निर्विरोध निर्वाचित हो गए। अब 321 पदों के लिए 2266 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

इनमें सदस्य ग्राम पंचायत के 316 पदों के लिए 2255, प्रधान के चार पदों के लिए नौ और सदस्य जिला पंचायत के एक पद के लिए दो उम्मीदवार शामिल हैं।जिलावार देखें तो अल्मोड़ा में 49 पदों के लिए 98 उम्मीदवार, ऊधमसिंह नगर में 109 पदों के लिए 226, चंपावत में एक पद के लिए दो, पिथौरागढ़ में पांच पदों के लिए 10, नैनीताल में 40 पदों के लिए 79, बागेश्वर में 1611 पदों के लिए 1555, उत्तरकाशी में 8 पदों के लिए 16, चमोली में 19 पदों के लिए 41, टिहरी में 17 पदों के लिए 34, पौड़ी में 60 पदों के लिए 123, रुद्रप्रयाग में 13 पदों के सापेक्ष 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

20 नवम्बर को 235 मतदान स्थलों पर चुनाव
13 व 14 नवंबर को नामांकन की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। रविवार को नाम वापसी का मौका दिया गया था और शाम को आयोग ने चुनाव चिह्न आवंटन कर दिया। अब 20 नवंबर को 235 मतदान स्थलों पर मतदान होगा और 22 नवंबर को मतगणना होगी।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments