श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पं. ललित मोहन शर्मा परिसर में छात्रों की समस्याओं के समाधान न होने से आक्रोशित छात्रसंघ पदाधिकारियों ने सोमवार को परिसर के प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी। इस अप्रत्याशित कदम से प्रशासनिक भवन के अंदर मौजूद दो शिक्षक और लगभग 10 कर्मचारी करीब छह घंटे तक अंदर ही फंसे रहे।छात्रसंघ ने अपनी मांगों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की। देर शाम तक विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ बातचीत भी असफल रही। छात्र नेताओं ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे तालाबंदी जारी रखेंगे और मंगलवार से अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे। इस घटना ने विश्वविद्यालय परिसर में तनाव का माहौल बना दिया है।सोमवार को सुबह करीब 10 बजे श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पीएलएमएस परिसर में छात्रों ने छात्रसंघ अध्यक्ष मयंक भट्ट व विवि प्रतिनिधि रोहित राम के नेतृत्व में विवि प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए।
इस दौरान प्रशासनिक भवन में निदेशक प्रो. एमएस रावत मौजूद नहीं थे, लेकिन वहां मौजूद दो शिक्षक और करीब 10 कर्मचारी कैद हो गए। छात्रसंघ अध्यक्ष मयंक भट्ट ने कहा कि छात्रों की समस्याओं के निस्तारण के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है लेकिन विवि प्रशासन छात्रों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है, जिससे मजबूरन उन्हें तालाबंदी जैसा कदम उठाना पड़ रहा है।अपराह्न करीब तीन बजे छात्रों की परिसर निदेशक प्रो. एमएस रावत व अन्य अधिकारियों से वार्ता शुरू हुई। वार्ता के लिए छात्रों ने प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट का ताला खोला, जिससे वहां कैद शिक्षक व कर्मचारी बाहर निकल पाए। करीब दो घंटे से अधिक समय तक चली वार्ता बेनतीजा रही।इस दौरान छात्रों ने परिसर के चारों गेटों को भी बंद रखा, जिससे कोई भी शिक्षक व कर्मचारी परिसर से बाहर नहीं जा पाए। छात्रसंघ अध्यक्ष मयंक भट्ट ने कहा कि जब तक मांगों पर कार्रवाई नहीं हो जाती तालाबंदी जारी रहेगी। छात्रों ने बुधवार से अनशन की चेतावनी दी है। तालाबंदी करने वालों में अभाविप नेता अनिरुद्ध शर्मा, रिषभ चौहान, परमवीर सिंह, अक्षत, सक्षम, आर्यन पाल, अखिलेश आदि शामिल रहे।
कार्यशाला भी करनी पड़ी स्थानांतरित
सोमवार को पीएलएमएस परिसर में कौशल विकास पर एक कार्यशाला आयोजित की जा रही थी। कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए विवि से संबद्ध करीब 30 महाविद्यालयों के शिक्षक भी पहुंचे थे। छात्रों के विरोध प्रदर्शन के चलते कार्यशाला भी प्रभावित हुई। बाद में कार्यशाला को परिसर के बाहर किसी अन्य स्थान पर करना पड़ा।
ये हैं छात्रों की मांगें
प्रथम सेमेस्टर के संस्थागत छात्र परीक्षा फार्म भरने के लिए नामांकन संख्या उपलब्ध न होने से परेशान हैं। इसी तरह तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के छात्र अपने परीक्षा फार्म जमा न होने से परेशान हैं नाॅन एनईपी के छात्रों की बैक का वन टाइम सेटलमेंट करने, विवि की कार्यप्रणाली में सुधार लाने, आरटीआई का जवाब समय पर देने, प्रसाधन केंद्रों को स्वच्छ रखने, पर्यावरण मित्रों की नियुक्ति, कैंटीन सुविधा आदि पीएलएमएस परिसर में विवि मुख्यालय का कैंप कार्यालय बनाया जाए, जिससे छात्रों को समस्याओं के निराकरण के लिए विवि मुख्यालय चंबा (टिहरी) के चक्कर न काटने पड़ेपीएलएमएस परिसर में कैंटीन भवन निर्माण होने तक फूड वैन का संचालन किया जाएपरिसर में जल्द विवेकानंद की मूर्ति स्थापित की जाए छात्रों की समस्याओं के निस्तारण के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं। इस संबंध में विवि के उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। – प्रो. एमएस रावत, निदेशक, पीएलएमएस परिसर ऋषिकेश







