Wednesday, November 19, 2025
advertisement
Homeअपराधब्लूटूथ डिवाइस के साथ युवक गिरफ्तार एसएससी परीक्षा में हाईटेक तरीके से...

ब्लूटूथ डिवाइस के साथ युवक गिरफ्तार एसएससी परीक्षा में हाईटेक तरीके से नकल की थी तैयारी

महादेवी इंटर कॉलेज में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से मंगलवार को आयोजित कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा में एक अभ्यर्थी दीपक ब्लूटूथ के साथ पकड़ा गया। इसके जरिये वह परीक्षा में नकल करने वाला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में पता चला कि उसे ब्लूटूथ डिवाइस परीक्षा केंद्र में सहायक के तौर पर काम कर रहे लकी सिंह ने उपलब्ध कराई थी। डिवाइस के सहारे उसका एक परिचित जैश नकल कराने वाला था। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून और हाल में यूकेएसएसएसी परीक्षा का पेपर लीक कांड सामने आने के बाद सख्ती के तमाम दावे किए गए थे लेकिन एक बार फिर परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पहुंचने से सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एसएससी के ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए महादेवी इंटर कॉलेज प्रांगण स्थित महादेव डिजिटल जोन में ऑनलाइन परीक्षा चल रही थी।

सुबह 10 बजे परीक्षा की प्रथम पाली शुरू होने के बाद हरियाणा निवासी दीपक नाम का अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष से बाथरूम जाने का बहाना करके बाहर आया। वह वापस कक्ष में पहुंचा तो परीक्षा केंद्र के स्टाफ ने उसकी दोबारा तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से ब्लूटूथ डिवाइस बरामद होने पर पुलिस को सूचना दी गई।नकल की सूचना मिलते ही मौके पर शहर कोतवाली के एसओ प्रदीप पंत टीम समेत पहुंचे। प्रारंभिक जांच और तहरीर के आधार पर दीपक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। दीपक से गहन पूछताछ के आधार पर नकल गिरोह में शामिल दो अन्य अभियुक्त लकी सिंह और जैश की तलाश में दबिश दी जा रही है। दीपक रोहतक की तहसील सांपना के गांव भैंसरो खुर्द का रहने वाला है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments