हल्द्वानी। प्राधिकरण की कार्यप्रणाली से गुस्साए पहाड़ी आर्मी से जुड़े लोगों ने बृहस्पतिवार को डीएम के कैंप कार्यालय में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्राधिकरण के अधिकारी नियमों के विपरीत मनमाने तरीके से आवासीय व घरेलू मानचित्रों को स्वीकृति देकर शहर में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं। संगठन ने ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पहाड़ी आर्मी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कांडपाल के नेतृत्व में कैंप कार्यालय पहुंचे लोगों ने कहा कि अधिकारियों की शह पर शहर में अतिक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। बाहरी लोगों का सही से सत्यापन नहीं हो रहा है और प्राधिकरण के अधिकारी नियमों के विपरीत नक्शे स्वीकृत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऊंचापुल स्थित नाले की सरकारी जमीन पर आवासीय भवन का मानचित्र स्वीकृत करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। जिले में अन्य स्थानों पर भी नालों व सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण की जांच हो। हफ्तेभर में इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।इस संबंध में डीएम को ज्ञापन भी दिया गया। वहां भुवन पांडेय, प्रेमा मेर, कविता जीना, मदन फर्त्याल, कमलेश जेठी, राजेंद्र देव, देवेंद्र बिष्ट, हरेंद्र राणा आदि थे।
प्राधिकरण के अफसरों की कार्यप्रणाली के विरोध में डीएम दफ्तर में प्रदर्शन
RELATED ARTICLES







