Friday, November 21, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डधार्मिक भावना आहत करने के आरोप में पुलिस ने हिंदूवादी नेता विपिन...

धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में पुलिस ने हिंदूवादी नेता विपिन पांडे को हिरासत में लिया

हल्द्वानी। उजाला नगर के उजालेश्वर महादेव मंदिर के सामने पांच दिन पहलीे गोवंश का सिर मिलने के बाद लोगों को उकसाने तथा फेसबुक के जरिए माहौल खराब करने के मामले पुलिस ने हिंदूवादी नेता विपिन पांडे सहित तीन पर प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने विपिन को कुसुमखेड़ा से हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।हल्द्वानी कोतवाली की एसआई आरती वाल्मिकी ने तहरीर देकर कहा कि उजालानगर के उजालेश्वर महादेव मंदिर के निकट हुए विवाद के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए क्षेत्र में शांति का माहौल कायम किया। इसके बाद भी मुखानी थाना क्षेत्र के कमलवागांजा के पूरनपुर नैनवाल निवासी विपिन चंद्र पांडे, यतिन पांडे और अतुल गुप्ता ने फेसबुक पर वाणी, वचन, कर्म और लेखनी से विवादित पोस्ट डालते हुए लोगों को भड़काने का कार्य किया। पुलिस ने कुसुमखेड़ा से विपिन चंद्र पांडे को गिरफ्तार किया है।कोतवाल अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर विपिन पांडे, यतीन पांडे और अतुल गुप्ता के खिलाफ धर्म जाति के बीच शत्रुता पैदा करना, किसी वर्ग की धार्मिक भावना आहत करना, धार्मिक भावना को जानबूझकर ठेस पहुंचाना और बिना वारंट पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जाने की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

कोट
धार्मिक भावना को आहत करते हुए फेसबुक के जरिए लोगों को उकसाने के मामले में विपिन चंद्र पांडे को हिरासत में लिया गया है। इसके खिलाफ कई अन्य थानों में भी पूर्व में ऐसे ही मामलों में प्राथमिकी दर्ज है। सभी मामलों में उससे पूछताछ की जा रही है। – मनोज कुमार कत्याल, एसपी सिटी

उजाला नगर और अन्य क्षेत्रों की गश्त
बुधवार की रात सीओ सिटी नितिन लोहनी के नेतृत्व में फोर्स ने उजाला नगर, बनभूलपुरा आदि क्षेत्रों में गश्त की। उजाला नगर मामले में पुलिस ने 40 से 50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी की थी। इनमें से चार लोगों की पहचान कर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है।

सोशल मीडिया पर ज्यादा कमेंट वालों की तलाश
उजाला नगर की घटना के बाद सोशल मीडिया में चले संदेशों पर सबसे ज्यादा कमेंट करने वालों की पुलिस पहचान कर रही है। ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। इसके साथ ही उन एकाउंट को भी खंगाला जा रहा है जिसके जरिये यह प्रकरण बिना तथ्यों की छानबीन किए ही प्रसारित किया गया।

तो जानवरों ने ही पहुंचाया था गोवंश को नुकसान
गोवंश के सिर का पोस्टमार्टम करने के बाद उसके लेसरेटेड (जानवरों के पंजे या दांत से लगे घाव) होने का मामला सामने आया है। अब पुलिस की जांच की दिशा बदल गई है। रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि गोवंश के नवजात को जानवरों ने ही नुकसान पहुंचाया था। पुलिस अब इस प्रकरण को गलत तथ्यों के साथ उछालने वालों की पहचान व गिरफ्तारी में जुटी है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments