काशीपुर। दो लोगों पर चेक बाउंस की मुकदमा वापस नहीं लेने पर गोदाम मालिक की पिटाई कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी सुलेमान ने कुंडा कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि मंडी समिति के पीछे उसका रद्दी का गोदाम है। बीते चार नवंबर की शाम हाजी नासिर निवासी कैलेंडर वाली मस्जिद के पास, मोहल्ला फतेहउल्लागंज, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद अपने एक साथी के साथ उसके गोदाम पर आया था। दोनों ने उसके साथ मारपीट कर अभद्रता की। नासिर ने कहा कि उसके भाई नईम पर दर्ज कराया चेक बाउंस का मुकदमा वापस नहीं लेने पर उसे जान से मार देंगे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हाजी नासिर और उसके साथी पर प्राथमिकी दर्ज की है।
चेक बाउंस की मुकदमा वापस नहीं लेने पर पिटाई का आरोप
RELATED ARTICLES







