रुद्रपुर शहर के आवास विकास कॉलोनी क्षेत्र में घर के मंदिर में पूजा कर रही 65 वर्षीय महिला के कपड़ों में अचानक आग लग गई। जानकारी होने पर परिजनों ने आग पर काबू पा लिया लेकिन कमरे में आग फैलने लगी। सूचना पर दमकल की गाड़ी रवाना हुई लेकिन रास्ते में खराब हो गई। दूसरी गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। खराब गाड़ी में दमकल कर्मियों के धक्का मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।शुक्रवार दोपहर में होली चौक आवास विकास कॉलोनी निवासी सरोजनी देवी घर के मंदिर में पूजा कर रही थी।
इसी बीच अचानक उनके कपड़ों में आग लग गई। उनके शोर मचाने पर परिजन पहुंचे और आग पर काबू पाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। बताया गया कि सरोजनी देवी की हालत खतरे से बाहर है। घर के कमरे में आग फैलते ही सूचना दमकल को दी गई। दमकल टीम की गाड़ी आवास विकास दशमेश मार्ग पर पहुंचते ही रास्ते में खराब हो गई। इसके बाद दूसरी गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सड़क पर गाड़ी खराब होने से कुछ देर जाम की स्थिति रही। दमकल कर्मियों ने धक्का लगाकर वाहन को सड़क के किनारे खड़ा किया। एफएसओ महेश चंद्र ने बताया कि दो गाड़ियों से टीम रवाना हुई थी। बड़ी गाड़ी के खराब होने पर छोटी गाड़ी ने आग को कमरे में फैलने से पहले बुझा लिया। टीम में वे खुद शामिल थे।







