रुद्रपुर। कुमाऊं विश्वविद्यालय की पुरुष क्रिकेट टीम शनिवार को (आज) अलीगढ़ में एमयू की ओर से आयोजित जोनल अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। इसके लिए शुक्रवार को सुबह 10 बजे रुद्रपुर बस स्टैंड से शहर के 14 खिलाड़ी रवाना हो गए। विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि टीम में रुद्रपुर के विकल्प बिष्ट, नवीन जोशी, निखिल बिष्ट, राज जोशी, गौरव अधिकारी, रवि सिंह, नीव बिष्ट, प्रतीक पांडे, टिक सिंह, जय सिंह, संजय कनौजिया व हेमंत टीम में शामिल हैं। इनके अलावा रुद्रपुर काॅलेज के गीतांश दत्त, अरमान अब्बास, रामनगर महाविद्यालय के आयुष रावत, विश्वास रावत, अमित सिंह रावत को टीम में शामिल किया गया है। हितेंद्र मेहता और नरेंद्र कुमार को प्रशिक्षक बनाया गया है। टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए डॉ. नागेंद्र शर्मा, डाॅ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. राजेश कुमार, गिरीश चंद्र ने खिलाड़ियों को शुभकामना दी हैं।
आज अलीगढ़ में खेलेगी कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम
RELATED ARTICLES







