डोईवाला। शुगर मिल डोईवाला का गन्ना पेराई सत्र 2025-26 शुक्रवार से शुरू हो गया। विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल और डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने क्रेन केरियर में गन्ने की पुली डालकर नए सत्र का शुभारंभ कराया। इस दौरान बताया गया कि मिल को 57 क्रय केंद्रों से 30 लाख क्विंटल गन्ना मिलने का अनुमान है। किसान और कर्मचारियों के प्रयासों से मिल में बेहतर चीनी उत्पादन होगा।मिल में सबसे पहले ट्रैक्टर बुग्गी से गन्ना आपूर्ति करने वाले किसान शैलेंद्र सिंह और ट्रैक्टर-ट्राॅली से लाने वाले किसान रणबीर कौर को पारितोषिक और कंबल भेंट किया गया। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि शुगर मिल डोईवाला आसपास के क्षेत्र की लाइफलाइन है। मिल को बेहतर स्थिति में लाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।
गन्ने की पुली डालकर नए सत्र का शुभारंभ
RELATED ARTICLES







