हल्द्वानी। ठेला फड़ वेंडर्स कल्याण समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शनिवार को पुलिस प्रशासन के खिलाफ नगर निगम में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व विधायक नारायण पाल ने भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर फड़ कारोबारियों की मांगों का समर्थन किया। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रमोद अग्निहोत्री के नेतृत्व में नगर निगम परिसर पहुंचे फड़ व्यवसायियों ने कहा कि पिछले दिनों नगर निगम ने शहर के 1826 फड़-ठेला कारोबारियों को प्रमाण पत्र जारी किए थे। तब कहा गया था कि जब तक वेंडिंग जोन नहीं बनते तब तक छोटे कारोबारियों का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 19 नवंबर को पुलिस ने नैनीताल रोड पर तिकोनिया से लेकर नारीमन चौराहे तक फड़-ठेला कारोबारियों को खदेड़ दिया। इससे फड़-ठेला कारोबारियों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो रहा है। उन्होंने फड़-ठेला कारोबारियों का उत्पीड़न बंद कराने की मांग की। धरना-प्रदर्शन में पिंटू गुप्ता, कैलाश कुमार, कांता, मनोज, सचिन गुप्ता, सलीम, सियाराम, जय प्रकाश गुप्ता, विनोद, कमल टम्टा, संजय रावत आदि शामिल थे।
फड़ ठेला कारोबारियों का नगर निगम में प्रदर्शन
RELATED ARTICLES







