हल्द्वानी। आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल लामाचौड़ में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के संयोजन में इंटर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। दूसरे दिन आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल और एआरपी स्कूल हल्दूचौड़ के बीच मुकाबला खेला गया। पहले खेलते हुए आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल ने 198 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एआरपी स्कूल की टीम 54 रन पर सिमट हुई। आर्डन प्रोग्रेसिव ने 145 रन से मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। दूसरा मुकाबला जिम कॉर्बेट और विजडम स्कूल के बीच खेला गया। विजडम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 110 रन बनाए। जवाब में जिम कॉर्बेट की टीम ने नौ विकेट से मुकाबला जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
आर्डन और जिम कॉर्बेट की टीम ने अगले राउंड में लिया प्रवेश
RELATED ARTICLES







