गदरपुर। राजस्व विभाग ने बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर करोड़ों रुपये के बकायेदार के ट्रैक्टर को कुर्क करने की कार्रवाई की।शनिवार को एसडीएम ऋचा सिंह के निर्देश पर तहसीलदार गदरपुर लीना चंद्रा के निर्देशन में संग्रह अमीन सुरेंद्र राणा ने ग्राम मजरा गुमानी नंदपुर निवासी बकायेदार राम चंद्र के घर पर पहुंचकर राजस्व वसूली की कार्रवाई को अंजाम दिया। राजस्व विभाग की टीम ने राम चंद्र के घर पहुंचकर उनके नाम की चल-अचल संपत्ति के रूप में ट्रैक्टर को कुर्क कर तहसील परिसर में लाकर खड़ा किया।तहसीलदार लीना चंद्रा ने बताया राम चंद्र पर आबकारी देयक के रूप में 1,84,62,560 रुपये की वसूली की जानी थी। उन्होंने कहा बड़े बकायेदार समय रहते बकाया धनराशि जमा करा दें अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इस दौरान संग्रह अमीन सूरज सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे।
बड़े बकायेदार के ट्रैक्टर को प्रशासन ने किया कुर्क
RELATED ARTICLES







