गदरपुर। श्याम नगर रोड की बदहाली से परेशान ग्रामीणों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के जिला सचिव विनोद गुंबर के नेतृत्व में ग्रामीण श्यामनगर रोड पर एकत्र हुए। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने जर्जर हो चुकी रोड निर्माण की मांग दोहराई। विनोद गुंबर ने कहा कि पिछले दो दशकों से रोड की हालत बदहाल हो चुकी है। जगह-जगह पत्थर उखड़ चुके हैं। आने जाने वाले लोगों और स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को फसल लाने और ले जाने में भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।पूर्व प्रधान विपिन गाबा ने कहा कि श्याम नगर रोड से आधा दर्जन से अधिक ग्रामों का सीधा संपर्क है। यह रोड 20 वर्ष पूर्व बनी थी लेकिन अब इसकी कोई सुध नहीं ली जा रही है। उन्होंने बताया प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का परिसर भी इसी रोड पर है, जो निर्माणाधीन है।
ग्राम के ही निवासी यशवंत सिंह ने बताया कि नारायणपुर देवरिया ग्राम पंचायत रुद्रपुर और गदरपुर विधानसभा का हिस्सा है लेकिन इस रोड की निरंतर अनदेखी हो रही है।गृहिणी गुरमीत कौर का कहना था कि रोड की हालत इतनी दयनीय हो चुकी है कि यहां लोग आने से कतरा रहे हैं। बच्चों की शादियां नहीं हो पा रही हैं। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था एक तरफ प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की बात करते हैं, जो सिर्फ कोरे आश्वासन बनकर रह गए हैं। श्याम नगर रोड पर इतने गड्ढे हैं कि उस पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में वीरेंद्र सिंह, ज्वाला सिंह, अशोक कुमार सुरजन सिंह, बघेल सिंह, दयाल चंद्र बृज बिहारी आदि प्रमुख रहे।







